Recent News
Shri Yogi Adityanath
Hon’ble Chief Minister Government of Uttar Pradesh
Shri Ashish Patel
Hon’ble Cabinet Minister Technical Education Department
Shri Alok Kumar II
Principal Secretary, Technical Education, Government of U.P.
Shri Mukesh Kumar
Principal, Murlidhar Gajanand Polytechnic Hathras
Principal Message
Er. Mukesh Kumar
Murlidhar Gajanand Polytechnic Hathras
एम.जी. पॉलीटैक्निक हाथरस का नाम इस नगर की एकमात्र गौरवमयी तकनीकी संस्था के रूप में जाना जाता है। इस संस्था का निर्माण सेठ गजानन्द चौधरी ने अपने पूज्य पिताजी स्व. सेठ श्री मुरलीधर जी की पावन स्मृति में करवाया था। संस्था का उद्घाटन 24 सितम्बर 1955 को उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री डा. सम्पूर्णानन्द जी के कर कमलों द्वारा किया गया। संस्था का प्रथम नाम मुरलीधर गजानन्द टैक्नीकल इंस्टीट्यूट रखा गया था।
इस प्रकार यह संस्था गत 62 वर्षों से संचालित हैं तथा दिन प्रतिदिन प्रगति को ओर अग्रसर है। किसी संस्था की प्रगति संस्था में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के अनुशासन, शिक्षण, प्रशिक्षण, परीक्षाफल एवं संस्था के क्रियाकलापां व गतिविधियों पर निर्भर करती है। तथा इन्हीं आधारों पर छात्र/छात्राओं के प्लेसमेंट की सम्भावनाओं को बल मिलता है जिसमें शिक्षकों व छात्र/छात्राओं की सामंजस्यता सहायक सिद्ध होती है, परिणामस्वरूप वर्तमान में छात्र/छात्राओं में शिक्षण प्रशिक्षण का अच्छा वातावरण उत्पन्न हुआ है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि संस्था के छात्र/छात्राऐं जिस प्रकार विगत वर्षों से पूर्ण मनोयोग व लगन के साथ शिक्षण प्रशिक्षण का वातावरण अनुशासित रहते हुए स्थापित कर रहे हैं।
मेरे संस्था में योगदान करने के पश्चात से ही मेरा यह प्रयास रहा है कि संस्था की छवि को उच्च कोटि तक पहुँचाने में सहायक बन सकूँ। मेरे प्रिय छात्र/छात्राऐं भी मेरे इस प्रयास से कदम से कदम मिलाकर मेरी इस भागीदारी में जो सहयोग प्रदान कर रहे हैं यह मुझे सदैव ऊर्जावान बनाये रखती है। मेरी सभी छात्र/छात्राओं से अपील है कि वे भविष्य में भी इस प्रकार प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए संस्था का नाम रोशन करेंगें।